पुनीत राजकुमार और सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से उठे सवाल, क्या जिम जाना गलत ?

  • 3 years ago
कन्नड़ फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार की अचानक मौत से सारा फिल्म जगत ही नहीं, देश के करोड़ों लोग सकते में हैं. बेहद फिट माने जाने वाले पुनीत महज 46 साल के थे और हार्ट अटैक आना, लोगों की भावनाओं पर अटैक कर गया. वहीं, कुछ महीने पहले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वह भी महज 40 साल के थे और वह भी बेहद फिट माने जाते थे. ऐसे फिट और दमदार दिखने वाले युवाओं को अटैक आना तमाम सवाल खड़े कर रहा है.