अब वज़न बढ़ाएं लेकिन चर्बी नहीं, खाने में करें इन चीज़ों को शामिल

  • 3 years ago
आपने वेट लॉस के लिए लोगों को बहुत हाथ पेअर  मारते हुए देखा होगा, कोशिशें करते हुए देखा होगा लेकिन जितने लोग वजन कम करने के लिए परेशान हैं, उतने ही वजन बढ़ाने के लिए भी परेशान हैं, दिन भर वो ऐसा कुछ कहना छाते है जिससे उनका वजन बढ़ जाए. वहीं आधे लोग ये सचते है की नॉन वेज खाने से वजन बढ़ता है. और वो रोज़ फिश, चिकन , मटन जैसी चीज़ें ज्यादा खाने लगते हैं.
#newsnationtv, #weightgain, #lifestyle