Lakhimpur Kheri: धान लेकर मंडी में भटक रहा था किसान, खरीदार नहीं मिला तो लगा दी आग

  • 3 years ago
Lakhimpur Kheri: धान खरीद को लेकर उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं... इसकी बानगी आज देखने को मिली जब खीरी जिले के मोहम्मदी इलाके की मंडी में किसान समोध सिंह ने अपने धान पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.... जानकारी के अनुसार, समोध बीते 14 दिन से अपना धान लेकर मंडी में भटक रहे थे लेकिन कोई धान ख़रीदने को तैयार नहीं हो रहा था... इससे निराश होकर शुक्रवार को समोध ने अपने धान के ढेर पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी..... बेहद निराश होने के कारण उन्‍होंने यह कदम उठाया.....

Recommended