Uttarakhand Flood: भारी बारिश के बाद Naini Lake बनी तबाही की झील | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
As incessant rain continued to lash Uttarakhand on Tuesday, the Nainital Lake in Nainital overflowed flooding the iconic Mall Road and water entered buildings and houses with people seen wading in knee-deep waters. A video tweeted by news agency ANI showed water gushing through roads and alleyways as people tried to reach safety. Watch video,

Uttarakhand में Heavy Rain के बाद तबाही का मंजर देखने को मिला है. भारी बारिश और भूस्खलन के बाद यहां कई घरों को नुकसान पहुंचा है और करीब 46 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. उत्तराखंड में हुई रिकॉर्ड बारिश ने सबसे ज्यादा कुमाऊं में तबाही मचाई. साथ ही बारिश का असर नैनीताल पर भी दिखा है. कोसी, गौला, रामगंगा, महाकाली के साथ ही इलाक़े की सभी नदियां और जल धाराएं उफ़ान पर हैं और सैकड़ों भूस्खलनों के चलते कई मकान ज़मींदोज़ हो गए हैं और अधिकतर सड़कें बाधित हैं. देखें वीडियो

#Uttarakhand #Rain #NainiLake
Recommended