Singhu Border Case: Yogendra Yadav ने निहंगों को सजा देने की मांग की | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Singhu border पर दलित युवक की हत्या के मामले में अब United Kisan Morcha के Yogendra Yadav ने भी अपने प्रतिक्रिया दी है। योगेंद्र यादव ने इस नृशंस हत्या की कठोर निंदा की है। साथ ही उन्होंने हत्या के आरोपी निहंगों को सज़ा देने की भी मांग की है। Yogendra Yadav ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि हत्या के दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाए।मोर्चा प्रशासन का हरसंभव सहयोग करेगा.

In the case of the killing of a Dalit youth on the Singhu border, now the leader of the United Kisan Morcha Yogendra Yadav has also given his reaction. Yogendra Yadav has strongly condemned this brutal murder.

#SinghuBorderCase #YogendraYadav

Recommended