सावधान: ब्लड क्लॉट की समस्या को नज़रअंदाज़ करना पड़ सकता है भारी

  • 3 years ago
ब्लड क्लॉट या खून का थक्का जमने के कई संकेत और लक्षण होते हैं. उनका पता लगाना जरूरी होता है क्योंकि ब्लड क्लॉट्स से डीप वेन थ्रोम्बोसिस हो सकता है. ब्लड क्लॉट का अगर समय पर पता या इलाज न कराया जाए तो काफी खतरनाक परिणाम भी हो सकता है. डीप वेन थ्रोम्बोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें गहरी नसों में खून का थक्का बन जाता है. ये बीमारी आम तौर पर पैर के निचले हिस्से और जांघों में होती है. डीप वेन थ्रोम्बोसिस होने पर पैरों में सूजन की समस्या भी हो जाती है और दर्द बढ़ जाता है. 
#health #lifestyles #nnhealth #bloodclot #healthhacks