दिमाग की नसों में कमजोरी के लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है घातक । Boldsky

  • 2 years ago
आपका दिमाग आपकी तमाम नसों से जुड़ा होता है और इसमें आने वाली थोड़ी सी भी गड़बड़ी पूरे शरीर के कामकाज को प्रभावित कर सकती है। पर कई बार शरीर के कुछ नसों में कमजोरी आ जाती है और ये परेशान करने लगती है। दिमाग के नसों में कमजोरी भी, नसों से जुड़ी ऐसी ही गड़बड़ी है। हालांकि, नसों की कमजोरी के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि चोट लगने से, शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी से और नसों पर दबाव पड़ने से। इसके अलावा कई बार इंफेक्शन के कारण और कुछ दवाइयां की वजह से भी दिमाग की नसों में कमजोरी आ जाती है। इन तमाम कारणों के होने वाली नसों की कमजोरी के लक्षण अलग-अलग तरीके से नजर आते हैं। तो, आइए हम आपको नसों की कमजोरी के कुछ लक्षण बताते हैं जिन्हें जान कर आप इस समस्या का इलाज करवा सकते हैं।

Your brain is connected to all your nerves and the slightest disturbance in it can affect the functioning of the whole body. But sometimes there is weakness in some nerves of the body and it starts bothering. Weakness in the nerves of the brain is also a similar disturbance related to the nerves. However, there can be many reasons for the weakness of the nerves such as injury, lack of certain nutrients in the body and pressure on the nerves. Apart from this, sometimes due to infection and due to some medicines, there is weakness in the nerves of the brain. The symptoms of weakness of the nerves due to all these reasons are seen in different ways. So, let us tell you some symptoms of weakness of nerves, knowing that you can get treatment for this problem.


#Brain

Recommended