कोयला संकट पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल- स्थिति गंभीर, कई मुख्यमंत्रियों ने केंद्र को लिखे हैं पत्र

  • 3 years ago
कोयले की कमी के कारण उत्पन्न बिजली संकट को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह सच है कि एक समस्या है। अपनी आवश्यकता के अनुसार या तो हम इसे एनटीपीसी से प्राप्त करते हैं या फिर प्राइवेट कंपनियों से। लेकिन अब आपूर्ति प्रभावित है। कुछ कारण हैं, जिनके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। यह सिर्फ बिहार में ही नहीं, हर जगह है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बिजली की कमी की बात मानी है.... हालाकि केंद्र सरकार इन सभी दावों को गलत बता रही है।

Recommended