Ice Age क्या है ? ये कब आती है ? जानें इसके बारे में सब कुछ | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
An ice age is a long period of reduction in the temperature of Earth's surface and atmosphere, resulting in the presence or expansion of continental and polar ice sheets and alpine glaciers. Earth's climate alternates between ice ages and greenhouse periods, during which there are no glaciers on the planet.

पृथ्वी (Earth) के इतिहास में जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के कई ऐसे दौर आए हैं. जिसने महाविनाश तक की स्थिति पैदा कर दी है. इन बदलावों में हिम युग (Ice Age)भी एक अहम पड़ाव माना जाता है. हिमयुग को गुजरने में कुछ महीने या कुछ साल नहीं बल्की हजारों साल लग जाते है। कभी-कभी बहुत भयंकर वाली ठंडी आती है. हर जगह बर्फ बिखरी पड़ी होती है. और ये ठंड गुज़रने में हज़ारों साल लगा देती है. जी हां बात हो रही है हिम युग की।

#Science #iceage #earth
Recommended