UP Cabinet Expansion: CM Yogi ने चुनाव से पहले जातियों को साधने की कोशिश की | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

The much-awaited cabinet expansion of the Yogi government of UP took place on Sunday evening. Seven MLAs have been made ministers in the Yogi cabinet expansion, which took place only six months before the assembly elections. Just as Prime Minister Narendra Modi had taken full care of the caste equation of UP in the expansion of his cabinet, in the same way Yogi has also done the work of giving representation to small castes. Incidentally, in the Modi government too, one Brahmin and six Obosi or Dalits. The MP was made a minister. In the Yogi government too, one Brahmin and six OBCs or Dalits have been made ministers. Like Modi, the Yogi government has also included non-Yadav in OBC and non-Jatav among Dalits in the government.

यूपी की योगी सरकार का रविवार की शाम बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव से केवल छह महीने पहले हुए योगी मंत्रिमंडल विस्तार में सात विधायकों को मंत्री बनाया गया है।उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी यूपी में जातीय संतुलन को साधने की कवायद में जुट गए हैं। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी के जातीय समीकरण का पूरा खयाल रखा था ठीक उसी तरह योगी ने भी छोटी-छोटी जातियों को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है संयोग से मोदी सरकार में भी एक ब्राह्मण और छह ओबोसी या दलित के सांसद को मंत्री बनाया गया था। योगी सरकार में भी एक ब्राह्मण और छह ओबीसी या दलित को मंत्री बनाया गया है। मोदी की तरह योगी सरकार ने भी ओबीसी में गैर यादव और दलित में गैर जाटव को सरकार में शामिल किया है।

#YogiCabinetExpansion #UPCabinetExpansion #oneindiahindi
Recommended