हो रही है मुंह में ये दिक्कतें, तो ना करें इन्हें इग्नोर

  • 3 years ago
आज कल डायबिटीज (Diabetes) का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. बॉडी में ब्लड शुगर (Blood sugar) की क्वांटिटी ज्यादा होने से भी डायबिटीज की बीमारी हो जाती है. ये भी दो तरीके की होती हैं. एक होती है टाइप 1, इसमें इंसान को डायबिटीज की बीमारी जेनिटिकली (genetically) होती है. और दूसरी होती है टाइप 2. ये फैट, हाई BP, कम सोने, ज्यादा नशा करने और लाइफस्टाइल में सही चीजों को शामिल ना करने से होती है.
#DiabetesSymptoms #DiabetesSigns #WarningSigns #NewsNationTV

Recommended