Coronavirus: बच्चों का टीकाकरण करने वाला पहला देश बना Cuba, 2 साल के बच्चों को टीका | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
At present, research on children's vaccine is going on all over the world, while there is a country where even 2-year-olds have started getting the coronavirus vaccine. Yes, Cuba has become the first country in the world to start administering the corona vaccine to even 2-year-olds. Two corona vaccines are being administered in Cuba, which have been prepared in Cuba itself, they are not currently recognized by the World Health Organization (WHO).

दुनियाभर में इस समय बच्‍चों की वैक्सीन पर रिसर्च चल रही है, वहीं एक देश ऐसा भी है, जहां 2 साल के बच्‍चों को भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्‍सीन लगाई जानी शुरू कर दी गई है. जी हां Cuba दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसनें 2 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है. क्यूबा में दो कोरोना टीके लगाए जा रहे हैं, जो कि क्यूबा में ही तैयार किए गए हैं, इनको फिलहाल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) से मान्यता नहीं मिली है.

#CoronaVaccine #Cuba #ChildrenVaccine
Recommended