Corona Vaccine : Pfizer की वैक्सीन 94 फीसदी असरदार, Global Study में खुलासा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

The US pharmaceutical company Pfizer's Kovid vaccine has been 94 percent effective in preventing coronavirus infection. This has been revealed in a comprehensive Global Study Report published on Wednesday. This study involved 1.2 million Israelis, on which positive results of Pfizer vaccine have been seen. All of these have confirmed Pfizer's vaccine to prevent infection.


अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर की कोविड वैक्सीन कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में 94 फीसदी कारगर रही है. बुधवार को प्रकाशित एक व्यापक ग्लोबल स्टडी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. इस स्टडी में इजरायल के 12 लाख लोग शामिल थे, जिन पर फाइजर के टीके का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. इन सबने फाइजर की वैक्सीन से संक्रमण रोकने की पुष्टि की है.

#CoronaVaccine #Pfizer
Recommended