Aakash Chopra feels Ravindra Jadeja will be key for India's Victory in Oval Test | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Oval Test match has come down to the final day with England requiring another 291 runs to win. The openers have had a 77-run partnership overnight and would look to continue on the fifth morning. Meanwhile, Aakash Chopra has said that Ravindra Jadeja will be the key on the final day for India to win the game.

Team India और England के बीच 5 मैचों की Test Series का चौथा Match काफी ज्यादा रोमांचक मोड़ पर पहुंच चूका है। London के The Oval में खेले जा रहे इस Match में अब तीनों ही नतीजे Possible है। यानी Team India इसे जीत सकती है, England भी इसे जीत सकती है और ये Match Draw भी हो सकता है। Test Series के चौथे Match की आखिरी दिन England को जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है तो वही भारतीय Team को 10 Wicket England के चटकने है। इस बीच Team India के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ Aakash Chopra ने इस Match को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व क्रिकेटर Aakash Chopra ने Oval Test Match में Indian Cricket Team के जीत का फॉर्मूला बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर Team India को इस Match में जीत हासिल करनी है तो फिर स्पिन गेंदबाज Ravindra Jadeja को कम से कम तीन विकेट जरूर चटकाने होंगे।

#AakashChopra #RavindraJadeja #INDvsENG

Recommended