New Income Tax Rules: सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, दो हिस्सों में बंटेंगे PF खाते | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The central government has notified new income tax rules under which existing provident fund accounts (PF accounts) will be divided into two separate accounts. The Central Board of Direct Taxes (CBDT) has issued a notification in this regard. According to the notification, a separate account will be opened in the PF account itself for the calculation of interest on PF.After the new notification, all existing Employees' Provident Fund (EPF) accounts will be bifurcated into taxable and non-taxable contribution accounts.

केंद्र सरकार ने नए आय कर नियमों (Income Tax Rules) को अधिसूचित किया है जिसके तहत मौजूदा भविष्य निधि खातों (PF Accounts) को दो अलग-अलग अकाउंट में विभाजित किया जाएगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की गणना के लिए PF अकाउंट में ही एक अलग अकाउंट खुलेगा.
नए नोटिफिकेशन के बाद सभी मौजूदा Employees' Provident Fund (EPF) खातों को कर योग्य और गैर-कर योग्य योगदान खातों में विभाजित किया जाएगा.

#PF #ModiGovt. #IncomeTaxRules
Recommended