Coronavirus India update: Maharashtra में बढ़ी सख्ती, अब दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Maharashtra government has made a negative RT-PCR report mandatory for passengers coming from Europe, the Middle-East and South Africa. It, however, removed the condition of 14-day mandatory quarantine for them. The decision was taken in line with the standard operating protocol (SOP) issued by the central government for international travellers to avoid confusion.

देश में Coronavirus का कहर जारी है. तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका के बीच कोरोना के दैनिक मामलों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसने चिंता
बढ़ा दी है. केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra)में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. एक तरफ केरल में तीस हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं तो महाराष्ट्र भी लगातार चार हजार से ज्यादा मामले दर्ज कर रहा है. अब इन्हीं बिगड़ते हालातों को देखते हुए Maharashtra government ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नए नियम (Protocol) का ऐलान कर दिया है.


#Deltaplusvariant #maharashtra #Covid19

Recommended