4 राज्यों में मिला कोरोना वायरस का नया म्यूटेशन, बन सकता है तीसरी लहर का कारण | Coronavirus New Variant India
  • 3 years ago
कोरोना की दूसरी लहर के कहर बरपाने के बाद कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस (Corona Delta Plus Variant) ने अब दस्तक दे दी है......यह वैरिएंट अब धीरे-धीरे फैलने लगा है.... मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक.. महाराष्ट्र में 7500 लोगों की जांच में 21 मामले इस नए वैरिएंट (Corona New Variant) के मिले हैं.... जिसमें मुंबई के 2 लोग शामिल हैं.... इन 21 मामलों में सबसे अधिक 9 मामले डेल्टा प्लस वैरिएंट (Covid Delta Plus Variant) के रत्नागिरी में मिले हैं.... जलगांव में 7, मुंबई में 2, पालघर में एक, ठाणे में एक और सिंधुदुर्ग जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट के एक मामला मिले हैं..

#Covid19India #DeltaPlusVariant #CoronaThirdWave
Recommended