Diabetes Patient को Constipation क्यों होता है, चौंका देगी वजह | Boldsky

  • 3 years ago
डायबिटीज की मरीजों को पूरे जीवन अपने ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल और डाइट का ख्याल रखना पड़ता है। ऐसा इसलिए कि कुछ खास कारणों को छोड़ दें, तो डायबिटीज लाइफ स्टाइल से जुड़ी हुई गंभीर बीमारी है। गैस्ट्रोपारेसिस (diabetic gastroparesis) एक ऐसी परेशानी है जो, आमतौर पर डायबिटीज के मरीजों में पेट से जुड़ी परेशानियां पैदा करती है। इसके कारण मरीज का पाचन तंत्र धीमा हो जाता है और खाना सही से पच नहीं पाता।

#Gastroparesis #Diabetes