IND vs ENG 3rd Test: Salman Butt Reveals Reason for India's Downfall at Leeds | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The former Pakistan opener Salman Butt said the cramped schedule can be a reason for fatigue and India’s below-par performance at the Headingley Test so far.

Team India और England के बीच 5 मैचों की Test series का तीसरा Match Leeds में खेला जा रहा है। Lord's Test में जीत दर्ज करने वाले भारतीय शेरों की इस Match में हवा निकल गयी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 78 रनों पर ही ढेर हो गयी। इस बीच Pakistan Cricket Team के पूर्व कप्तान Salman Butt ने Team India को अहम् सलाह दी है। साथ ही ये भी बताया है की आखिर भारतीय टीम का Leeds के मैदान पर इतना बुरा हाल क्यों हुआ है।

#SalmanButt #INDvsENG #TeamIndia