Bihar Flood : Bihar में बाढ़ से दहशत में लोग, दर्जनों गांव का सड़क से टूटा संपर्क | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Floods have caused havoc in many states of the country. The crisis in Bihar is also increasing due to the rising water level of the Ganges river. Ganga has assumed a fierce form. The water level of the Ganges and its tributaries is continuously increasing. The flood situation has become very dire. There is an atmosphere of panic among the people about the flood. Thousands of people have been affected due to the floods, in such a situation people are forced to migrate.

देश के कई राज्यों में बाढ़ (Flood) से हाहाकार मचा हुआ है. गंगा नदी (Ganga River) के बढ़ते जलस्तर से बिहार (Bihar) में भी संकट बढ़ता जा रहा है. गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। गंगा और सहायक नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बाढ़ की स्थिति काफी भयावह हो गई है। लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत को माहौल बना हुआ है।बाढ़ की मार के चलते हजारों की आबादी प्रभावित हुई है, ऐसे हालात में लोग पलायन को मजबूर हैं.

#Bihar #Flood #Gangariver
Recommended