बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने गाजीपुर पहुंचे योगी,182 परिवारों में राहत सामग्री का किया वितरण

  • 3 years ago
गाजीपुर, 13 अगस्त: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार (13 अगस्त) को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने गाजीपुर पहुंचे। सीएम ने गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इससे पहले गाजीपुर जिले के गहमर में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित 182 परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान सीएम योगी ने सभा में बाढ़ पीड़ितों के हित के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों से अवगत कराते हुए तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि सरकार के सभी प्रयास बाढ़ पीड़ितों के लिए किए जा रहे हैं।

Recommended