टैक्स चोरी के मामले में पान मसाला कंपनी के मालिक गिरफ्तार

  • 3 years ago

एसएनके पान मसाला समूह के मालिकों पर 29 जुलाई को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की थी। जांच में चार सौ करोड़ के अघोषित कारोबार की जानकारी मिली थी। कंपनी के मालिक इतनी बड़ी रकम का स्रोत तक नहीं बता पाए थे। अब 60 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी का मामला समाने आया है। पुलिस ने नवीन कुरेले और अविनाश मोदी किया गिरफ्तार।