डीजीजीआई की टीम ने शिखर पान मसाला के कार्यालय में मारा छापा

  • 2 years ago
डीजीजीआई (गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय) अहमदाबाद की टीम ने कानपुर में शिखर पान मसाला वालों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की है। शिखर पान मसाला के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम कार्यालय में टीमें सोमवार सुबह पहुंचीं। कंपनी का कामकाज देखने वाले अनिल अग्रवाल और पवन मित्तल को टीम ने हिरासत में लिया है। गणपति ट्रांसपोर्ट के ठिकाने से 22 दिसंबर को छापेमारी में मिले दस्तावेजों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Recommended