Hariyali Teej 2021 : कब है हरियाली तीज । Hariyali Teej Date । हरियाली तीज कब है । Boldsky

  • 3 years ago
The fast of Hariyali Teej is observed by married women with the wish of their husband's long life and happy married life. Like Karva Chauth, this fast is also very difficult and important. In this fast, the women who observe the fast give up food and water throughout the day and worship Lord Shiva and Parvati in the evening and pray for the long life of the husband. This year the fast of Hariyali Teej is falling on Wednesday, August 11. Let's know the date of Hariyali Teej fast

हरियाली तीज का व्रत सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लम्बी आयु और सुखी दामपत्य जीवन की कामना से रखती हैं। करवा चौथ की तरह ही ये व्रत भी अत्यंत कठिन और महत्वपूर्ण है। इस व्रत में व्रत धारण करने वाली स्त्रियां पूरे दिन अन्न और जल का त्याग करती हैं और संध्या काल में भगवान शिव और पार्वती माता की विधि-पूर्वक पूजा कर पति की लम्बी आयु की कामना करती हैं। इस साल हरियाली तीज का व्रत 11 अगस्त दिन बुधवार को पड़ रहा है। आइए जानते हैं हरियाली तीज व्रत की तिथि

#HariyaliTeejDate2021

Recommended