Hariyali Teej 2021:हरियाली तीज पारण विधि |हरियाली तीज व्रत कैसे तोड़े | Teej Paran Vidhi। Boldsky
  • 3 years ago
The festival of Hariyali Teej is celebrated on Shukla Paksha Tritiya in the month of Shravan. This festival is a celebration of women. This fast is very important for married women. This festival of faith, enthusiasm, beauty and love is celebrated to commemorate the reunion of Shiva-Parvati. Due to the greenery all around, it is called Hariyali Teej. On this occasion, women swing on a swing, sing folk songs and celebrate happiness. The fast of Hariyali Teej is observed by married women for the long life of their husbands. In Hariyali Teej, women sing hymns and folk songs together. In Hariyali Teej, women stay for the whole day without food and water, and on the second day they break the fast after taking bath and worship.

हरियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है. यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है. सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत काफी मायने रखता है. आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं. इस मौके पर महिलाएं झूला झूलती हैं, लोकगीत गाती हैं और खुशियां मनाती हैं. हरियाली तीज का व्रत सुहागिन औरतें पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. हरियाली तीज में महिलाएं एकसाथ मिलकर भजन व लोक गीत गाती हैं. हरियाली तीज में महिलाएं पूरा दिन बिना भोजन और जल के ग्रहण किए रहती हैं, और दूसरे दिन सुबह स्नान और पूजा के बाद व्रत का पारण करती हैं

#HariyaliTeej2021 #HariyaliTeejParanTime #HariyaliTeejParanVidhi
Recommended