राजस्थान : ग्रामीणों ने चंदे से 50 लाख जुटाकर भोड़की गांव की बंजर जमीन पर बना दिया स्टेडियम

  • 3 years ago
झुंझुनूं, 6 अगस्त। आज लोग जहां हर जरूरत के लिए सरकार की ओर ताकते हैं, वहीं राजस्थान के झुंझुनूं जिले के भोड़की गांव के लोगों ने सरकार की ओर ताकने बजाय आपसी सहयोग से ही गांव में 50 लाख रुपए का जन सहयोग एकत्रित करके बंजर पड़ी करीब 3 हेक्टर जमीन पर खेल स्टेडियम बना दिया, जिसमें आज गांव के सैकड़ों युवा खेलने तथा सेना भर्ती की तैयारी करने आते हैं।

Recommended