Ganga River: Praygraj, Patna में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन का अलर्ट | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Due to incessant rains, the water level of Ganga and Yamuna rivers is increasing rapidly. The effect of rising water level of both the rivers is also being seen in Sangam city Prayagraj. The low-lying areas of Prayagraj have been flooded. There is an atmosphere of panic among the people due to water logging. People living in low-lying areas are migrating to safer places. At the same time, an alert has been issued to the people by the administration. People are being appealed to move to safer places.


लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा और यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने का असर संगम नगरी प्रयागराज में भी देखा जा रहा है. प्रयागराज के निचले इलाकों में पानी भर गया है. पानी भरने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. निचले इलाकों में रह रहे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की तरफ से लोगों को अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की अपील की जा रही है.

#GangaRiver #Patna #Pryagraj
Recommended