Burning Turkey: तुर्की में 60 से ज्यादा जंगलों में लगी भयानक आग, 4 की मौत | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Turkey is burning... Yes, there has been a terrible devastation in the forest located in the southern part of Turkey and this fire is now moving towards the forests. It is being told that in at least 30 districts in South Turkey, there is a fierce forest fire in 60 places, according to the knowledgeable, 4 people have died due to this terrible wild fire. Thousands of people and tourists have been moved to safer places.

जल रहा है तुर्की...जी हां तुर्की के दक्षिणी हिस्से में स्थित जंगल में भीषण आग लगने से भयानक तबाही मच गई है और ये आग अब जंगलों की तरफ बढ़ने लगी है। बताया जा रहा है कि दक्षिण तुर्की में कम से कम 30 जिलों में 60 जगहों पर जंगल में भीषण आग लगी हुई है, जानकार के मुताबिक इस भयानक जंगली आग की वजह से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

#Turkey #TurkeyBurning
Recommended