Nagaland-Manipur के जंगलों में भीषण आग, Air Force, NDRF ने संभाला मोर्चा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Manipur government pressed into service from Saturday two helicopters to help firefighters and local volunteers extinguish the raging wildfire in Dzukou Valley located along the Nagaland-Manipur border. On Friday, Manipur Chief Minister N. Biren made an aerial survey of the fast spreading fire.

मणिपुर-नगालैंड के बॉर्डर पर स्थित दज़ुको रेंज के जंगलों में भीषण आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने के लिए इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है। शुक्रवार रात C-130J हरक्यूलस एयरक्राफ्ट से भी आग बुझाने की कोशिश की गई। साथ ही एनडीआरएफ से 48 कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं। आग पर नियंत्रण पाने के लिए वायुसेना 3 और हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करने जा रहा है।

#ManipurNagalandForestFire #ManipurJungleAag #NBirenSingh #OneindiaHindi
Recommended