Farmers Loan Waiver: Rahul Gandhi का PM Modi पर निशाना, ट्वीट कर पूछा ये सवाल | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Former Congress President and MP Rahul Gandhi has been a constant attacker against the policies of the Narendra Modi government at the Center. Rahul Gandhi, indirectly targeting PM Modi, wrote in his tweet, 'When you waive the debt of friends, then why not the country's Annadata? With this, he has also shared a newspaper report. In which the government has said in Parliament that the government has no plan to waive farmers' loans.

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi govt) की नीतियों के खिलाफ लगातार हमलावर बने हुए हैं. राहुल गांधी ने परोक्ष रूप से पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'जब मित्रों का कर्ज़ माफ़ करते हो, तो देश के अन्नदाता का क्‍यों नहीं? इसके साथ उन्होंने एक अखबार की रिपोर्ट को भी साझा किया है. जिसमें संसद में सरकार ने कहा है कि किसानों की कर्जमाफी की सरकार की कोई योजना नहीं है.

#FarmersLoanWaiver #RahulGandhi #ModiGovt
Recommended