Farmer Protest: विपक्ष का Modi सरकार पर चौतरफा हमला, Rahul Gandhi ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Demonstrations against the agricultural laws of the central government have been going on at the Delhi border for more than a month. The sudden rain caused a lot of trouble to the farmers. Their tents got flooded. But the farmer is frozen there even in the bitter cold and rain. Meanwhile, former Congress president Rahul Gandhi has attacked the Modi government over the farmer movement. Rahul has written in his tweet that the farmer is sitting on the streets amidst rain and cold and the government has no worries.

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीनें से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी है. किसानों को अचानक आई बारिश ने काफी परेशान किया. उनके तंबूओं में पानी भर गया. लेकिन किसान कड़ाके की ठंड और बारिश में भी वहां जमे हुए है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बारिश और ठंड के बीच किसान सड़कों पर बैठा है और सरकार को कोई चिंता नहीं है.

#FarmerProtest #RahulGandhi #oneindiahindi
Recommended