पेट से जुड़ी इस समस्या से बचाव के लिए जानिए क्या खाएं- क्या नहीं? । Inflammatory Bowel Disease

  • 3 years ago

The effect of any stomach related problem can be seen on the whole body. Inflammatory bowel disease is one such disease related to digestion which can give rise to many types of problems. This disease can cause chronic inflammation in the digestive tract. People who have the disease may generally have fatigue, diarrhoea, cramps, abdominal pain and digestive problems. In a recent study published in the BMJ Medical Journal, researchers have shown that the problem of inflammatory bowel disease can be easily avoided by adding dietary supplements.

पेट से संबंधित कोई भी समस्या का प्रभाव पूरे शरीर पर देखा जा सकता है। इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज पाचन से संबंधित ऐसी ही एक बीमारी है जो कई प्रकार की समस्याओं को जन्म दे सकती है। इस बीमारी के कारण पाचन तंत्र में दीर्घकालिक सूजन की समस्या हो सकती है। जिन लोगों को की बीमारी होती है उनमें सामान्यतौर पर थकान, दस्त, ऐंठन, पेट में दर्द और पाचन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। बीएमजे मेडिकल जर्नल में छपे इसी से संबंधित हालिया अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बताया है कि आहार में बहलाव करके इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज की समस्या से आसानी से बचा जा सकता है।


#Digestion #Health

Recommended