ZIKA VIRUS क्या है, और ये प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए क्यों खतरनाक माना जा रहा है?

  • 3 years ago
केरल में जीका वायरस (Zika Virus) के संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना लहर के बीच इस वायरस के आने से खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. जीका वायरस मच्छरों से फैलता है. जीका वायरस से संक्रमित होने के लक्षण (Symptoms of Zika Virus) डेंगू जैसे ही होते हैं जैसे बुखार आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और जोड़ों में दर्द.

#ZikaVirus #ZikaKerala #KeralaNews

Recommended