Mahmudullah announced retirement from Test, Bangladesh cricket Board in shock | Oneindia Sports
  • 3 years ago
जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने हैरान कर देने वाला खेल पहली पारी में दिखाया है, पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 468 रन बनाए फिर जिम्बाब्वे को 276 रन पर ऑलआउट कर दिया, इसके बाद दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 45 रन बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए है, और बढ़त 237 रनों की हासिल कर चुके हैं, बांग्लादेश टेस्ट मैच में जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है, बांग्लादेश के लिए पहली पारी में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले ऑलराउंडर Mahmudullah ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया, Mahmudullah के टेस्ट से अचानक संन्यास लेने के बाद बांग्लदेश क्रिकेट बोर्ड सदमे में है, महमूदुल्ला ने टेस्ट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने अपने करियर के पहले ही टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट चटकाए, तो आखिरी टेस्ट में शतक जड़ा,

Bangladesh all-rounder Mahmudullah has made a sudden decision to retire from Test cricket. As per ESPNCricinfo, he took the call to no longer pursue a Test career with the Bangladesh cricket team shortly after stumps on Day 3 of the one-off Test match against Zimbabwe in Harare, leaving his teammates and the Bangladesh Cricket Board in shock, Mahmudullah will become the first player in Test history to take five wickets in an innings in the very first Test of his career, then score a century in the last Test.

#BanvsZim #1stTest #Mahmudullah
Recommended