Long Covid Patients को Fibromyalgia का खतरा, नहीं है सटीक इलाज | Boldsky
  • 3 years ago
There is such a disease, about which doctors around the world have little information. It can also happen to people suffering from corona. This disease is called Fibromyalgia. According to a recent study, this problem can trouble long Covid patients. Let us know what happens in this disease? What kind of problems can people face? Fibromyalgia is a condition in which there is pain all over the body. Also, there is a feeling of extreme tiredness. Scientists and health experts believe that this may be due to increased activity of the pain sensing nerves. Because it is an autoimmune response. This study has recently been published in the Journal of Clinical Investigation. Psychology and Neuroscience at King's College London says that this problem can occur in Myalgic Encephalomyelitis, Chronic Fatigue Syndrome and Long Kovid Patient. These are all different syndromes but they are very similar in terms of symptoms. Therefore fibromyalgia is possible with or separately from these problems.

एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में दुनियाभर के डॉक्टरों को जानकारी कम है. यह कोरोना से पीड़ित लोगों को भी हो सकती है. इस बीमारी को फाइब्रोमायल्जिया (Fibromyalgia) कहते हैं. हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक लॉन्ग कोविड मरीजों को यह समस्या परेशान कर सकती है. आइए जानते हैं कि इस बीमारी में होता क्या है? लोगों को किस तरह की दिक्कत आ सकती है. फाइब्रोमायल्जिया (Fibromyalgia) एक ऐसी स्थिति है जिसमें पूरे शरीर में दर्द रहता है. साथ ही अत्यधिक थकान महसूस होती है. वैज्ञानिकों और हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह दर्द को महसूस करने वाले नसों (Pain Sensing Nerves) की गतिविधि बढ़ने की वजह से हो सकता है. क्योंकि यह एक ऑटोइम्यून रिसपॉन्स (Autoimmune Response) है. यह स्टडी हाल ही में जर्नल ऑफ क्लीनिकल इन्वेस्टिगेशन में प्रकाशित हुई है. किंग्स कॉलेज लंदन में इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री, साइकोलॉजी और न्यूरोसाइंस के डॉ. डेविड एंडरसन कहते हैं कि यह समस्या मायल्जिक इन्सेफ्लोमाइलटिस (Myalgic Encephalomyelitis), क्रोनिक फटीग सिंड्रोम (Chronic Fatigue Syndrome) और लॉन्ग कोविड पेशेंट को हो सकता है. ये सारे अलग-अलग सिंड्रोम्स हैं लेकिन लक्षणों के आधार पर ये बहुत हद तक एक जैसे ही हैं. इसलिए फाइब्रोमायल्जिया (Fibromyalgia) इन दिक्कतों के साथ या अलग से भी संभव है.

#LongCovidPatientsFibroMyalgia
Recommended