Diabetes Patients को मिलेगी Kidney Problem से राहत, आखिर कैसे ? | Boldsky

  • 3 years ago
The number of diabetic patients in India is increasing rapidly. Expressing concern about this rapidly growing disease, the World Health Organization (WHO) has advised to be especially aware about its control and prevention. According to health experts, diabetics are also more prone to kidney disease, which can lead to serious complications over time. Meanwhile, researchers have given information about three such proteins, whose increased levels can reduce the problem of kidney failure in diabetics. Scientists say that if health experts keep the level of these proteins in mind while treating diabetics, then the problems of kidney failure in them can be reduced to a great extent.

भारत में डायबिटीज रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने तेजी से बढ़ते इस रोग को लेकर चिंता जताते हुए इसके नियत्रंण और रोकथाम को लेकर विशेष जागरूक रहने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक डायबिटीज रोगियों में किडनी की बीमारी होने का खतरा भी अधिक रहता है, जोकि समय के साथ गंभीर जटिलताओं को जन्म दे सकती है। इस बीच शोधकर्ताओं ने तीन ऐसे प्रोटीन के बारे में जानकारी दी है जिनका बढ़ा हुआ स्तर डायबिटीज रोगियों में किडनी फेलियर की समस्या को कम कर सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है यदि स्वास्थ्य विशेषज्ञ डायबिटीज रोगियों के इलाज के समय इन प्रोटीनों के स्तर को ध्यान में रखें तो उनमें किडनी फेलियर की दिक्कतों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

#Diabetes #Kidney

Recommended