Corona Virus से ठीक हुए Patients को नई बीमारी का खतरा, बढ़ा Sugar Problem| Boldsky

  • 3 years ago
Everyday new news is coming out about the corona virus disease. At the same time, the Indian Council for Medical Research (ICMR) has said that corona can also cause sugar disease. Actually, before this, complaints of black fungal disease were reported in corona patients. At the same time, the head of ICMR, Dr. Balaram Bhargava said that coronavirus can cause sugar problems in people. That is, if you did not have a sugar problem before corona infection, it can happen during its treatment. This may also be one of the reasons behind the increasing cases of black fungus across the country. Indeed, steroids such as Remadesivir are being given in the treatment of corona infection. These steroids reduce the viral load of the corona but are not the treatment of coronaviruses. On Thursday, the WHO has also banned Remedesivir, a drug used in the treatment of corona. Because its benefits are less and side effects are more. This is the reason why the use of these medicines causes sugar problem in corona patients.

कोरोना वायरस बीमारी को लेकर हर दिन नई-नई खबरे सामने आ रही हैं। वहीं अब इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि कोरोना से अब शुगर की बीमारी भी हो सकती है। दरअसल, इससे पहले कोरोना मरीज़ों में ब्लैक फंगस की बीमारी की शिकायत सामने आई थी। वहीं अब ICMR के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोनावायरस से लोगों में शूगर की समस्या हो सकती हैं। यानि कि अगर आपको कोरोना संक्रमण से पहले शुगर की समस्या नहीं थी तो यह उसके इलाज के दौरान हो सकती है। देश भर में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के पीछे एक वजह यह भी हो सकती है। कोरोना संक्रमित के इलाज में रेमडेसिविर जैसे स्टेरॉयड्स दिया जा रहा है। ये स्टेरॉयड्स कोरोना का वायरल लोड तो कम कर देता है लेकिन, यह कोरोनावायरस का इलाज नहीं हैं। गुरुवार को ही WHO ने रेमडेसिविर को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाली दवाओं पर भी रोक लगा दी है। क्योंकि इसके फायदे कम और साइड इफेक्ट ज्यादा हैं। यहीं कारण है कि इन दवाओं के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों में शुगर की समस्या हो जाती है। जानें कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों को नई बीमारी का खतरा, हो रही शुगर की समस्या ।

#CoronaPatientSugarProblem

Recommended