Olympic Special: Soldier Vijay Kumar won Silver medal at London olympics 2012 | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The 32nd edition of the Olympics is going to start in Tokyo, the capital of Japan from July 23, a team of about 125 players is going to leave from India in this year's Olympics.Vijay Kumar, with his focus and concentration, clinched the first Olympic medal in the pistol event for India. He won the silver medal in the 25m rapid-fire pistol event at the 2012 London Olympics. To date, no other Indian pistol shooter has won an Olympic medal.

खेलों का महाकुंभ माने जाने वाले Olympics के 32वें संस्करण का आगाज 23 जुलाई से जापान की राजधानी Tokyo में होने वाला है, इस साल होने वाले Olympicsमें भारत से लगभग 125 खिलाड़ियों का दल रवाना होने वाला है, 2012 में लंदन में हुए Olympics में भारत ने छह पदक जीतते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, लेकिन वर्ष 2016 में रियो डि जेनेरियो में भारतीय दल सिर्फ दो पदक ही हासिल कर पाया। अब Tokyo में भारतीय दल से काफी उम्मीदें हैं। ओलंपिक शुरू होने से पहले हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की सफलता की कहानी आप तक ला रहे हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने का काम किया

#TokyoOlympics #VijayKumar #2012LondonOlympics
Recommended