Corona Recovery के बाद Cytomegalovirus Infection के खतरनाक Symptoms, ना करें नजरअंदाज | Boldsky
  • 3 years ago
अगर आप कोरोना से संक्रमित हुए थे और ठीक हो गए हैं तो निश्चिंत न हो जाएं, क्योंकि कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पहले ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन फंगस का खतरा और अब एक नए वायरस से संक्रमण की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने कोरोना का इलाज करा चुके मरीजों में साइटोमेगालो वायरस (सीएमवी) के मिलने का खुलासा किया है। देश में अब तक इसके पांच मरीज मिल चुके हैं। गंगाराम अस्पताल में भर्ती इन मरीजों की उम्र 30 से 70 साल के बीच है। इन मरीजों को पेट में दर्द और मल में खून बहने की परेशानी के बाद भर्ती किया गया है। हालांकि इनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है।

#Coronavirus #Cytomegalovirus #CMVSymptoms
Recommended