गठिया के लक्षण और दूर करने का उपाय | Arthritis symptoms | Boldsky
  • 3 years ago
In today's era, many types of diseases are present around us, which are ready to make us their victim in the blink of an eye. At the same time, there are many common problems that almost every other person is a victim of. One such problem is arthritis or arthritis, which many people are falling prey to. Apart from the elderly, now its problems are being seen in the youth and children also. Actually, when uric acid is not made properly in the body, then gout disease occurs. At the same time, there are many symptoms ranging from body pain to joint pain, which we should never make the mistake of taking it lightly. Some home remedies have been given in Ayurveda to deal with this problem, so let us tell you about the symptoms of arthritis and some home remedies. May be this might be able to help you. So let's know about them.

आज के दौर में कई तरह की बीमारियां हमारे आसपास मौजूद हैं, जो पलक झपकते ही हमें अपना शिकार बनाने के लिए तैयार रहती हैं। वहीं, कई आम समस्याएं हैं जिनका शिकार लगभग हर दूसरा व्यक्ति है। ऐसी है एक समस्या है गठिया या अर्थराइटिस, जिसकी चपेट में काफी लोग आ रहे हैं। बुजुर्गों के अलावा अब युवा और बच्चों में भी इसकी दिक्कतें देखी जा रही हैं। दरअसल, जब शरीर में यूरिक एसिड ठीक से नहीं बन पाता है, तब गठिया रोग होता है। वहीं, शरीर में दर्द होने से लेकर जोड़ों में दर्द होने तक इसके कई लक्षण भी हैं, जिन्हें हमें कभी भी हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए। आयुर्वेद में इस समस्या से निपटने के लिए कुछ घरेलू उपचार बताए गए हैं, तो चलिए आपको अर्थराइटिस के लक्षणों और कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं। हो सकता है कि ये शायद आपकी मदद कर पाएं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

#Arthritis
Recommended