सोशल मीडिया पर मोदी और योगी से भी ज्यादा पॉपुलर हुए अखिलेश यादव II समाजवादी युवा बता रहे अपनी जीत !

  • 3 years ago
सोशल मीडिया वार में अखिलेश यादव की सियासी बढ़त !
योगी आदित्यनाथ को मुकाबले में चटा दी धूल !
अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता का मिला सबूत !
योगी आदित्यनाथ को देखिए कैसे अखिलेश यादव ने हराया ?
अखिलेश यादव ने मुकाबले में साबित कर दी बादशाहत !
योगी के साथ मामूली संख्या में ही दिखे लोग !
लेकिन अखिलेश यादव लाखों की संख्या से विजई हुए घोषित !

उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनो अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे ज्यादा चर्चित चेहरे हैं…2022 में दोनों ही नेता खुद को सीएम के तौर पर देख रहे हैं…आगामी विधानसभा चुनाव में एक दूसरे को सियासी पठखनी देने का प्लान बनाया जा रहा है लेकिन चुनावों से पहले भी कई ऐसे सर्वे और मुकाबले हो रहे हैं जिनमें अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ पर भारी पड़ते दिख रहे हैं…अभी कुछ दिन पहले ही ट्वीटर पर फॉलोवर्स के मामले में अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को बराबरी की टक्कर दी थी और मुकाबला टाई रहा था लेकिन अब एक और मामले में लाखों की संख्या के साथ अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पटखनी दी है और उनसे आगे भी निकल गए हैं…मुकाबले का नतीजा सामने आया तो अब हर तरफ अखिलेश यादव की चर्चाएं हो रहीं है और बीजेपी नेताओं को अब चिंता सता रही है कि चुनावों से पहले हो रहे इन मुकाबलों में अखिलेश यादव से योगी आदित्यनाथ की हार 2022 विधानसभा चुनावों में हार की वजह न बन जाए…तो देर न करते हुए अब आपको उस मुकाबले का नतीजा बताते हैं जो अखिलेश यादव और योगी आदित्यानाथ के बीच देखने को मिला…दरअसल फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव दोनों में किसको सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं और किसकी पोस्ट पर सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट आते हैं इसको लेकर एक आंकलन किया गया और आंकलन में अखिलेश यादव ने बाजी मार ली…आइए एक-एक कर जानते हैं कि कैसे ये मुकाबला हुआ और जीत हार का फैसला किस आधार पर किया गया…

अखिलेश यादव को फेसबुक पर 72 लाख 86 हजार 86 लोग फॉलो करते हैं
15 जून से लेकर 22 जून तक की पोस्ट के आधार पर ये मुकाबला हुआ था
15 जून से 22 जून तक अखिलेश यादव के फेसबुक पेज पर 15 पोस्ट डाली गयीं
इस दौरान अखिलेश यादव के पोस्ट को 9 लाख 32 हजार 400 लाइक्स मिले
50 हजार 867 लोगों ने अखिलेश यादव के पोस्ट पर कमेंट किया
और 30 हजार 545 लोगों ने अखिलेश यादव की पोस्ट को शेयर किया
1 हफ्ते में कुल 10 लाख 13 हजार 812 लोगों ने लाइक, कमेंट और शेयर किया
वहीं बात करें योगी आदित्यनाथ के फेसबुक पेज की और लोकप्रियता की
तो योगी आदित्यनाथ के फेसबुक पेज को 66 लाख 51 हजार 394 लोग फॉलो करते हैं
15 से 22 जून की दोपहर 2:00 बजे तक योगी आदित्यनाथ के फेसबुक पेज पर कुल 18 पोस्ट डाली गईं
योगी आदित्यनाथ की इन सभी पोस्टों पर 7 लाख 12 हजार लाइक आए
33 हजार 355 कमेंट हुए और 32 हजार 181 लोगों ने सीएम की पोस्ट को शेयर मिले
योगी आदित्यनाथ की कुल 18 पोस्ट पर 7 लाख 77 हजार 777 प्रतिक्रियाएं हुई
इसी समयावधि में अखिलेश यादव की 15 पोस्ट पर कुल 10 लाख 13 हजार 812 लोगों ने लाइक, कमेंट और शेयर किया
ऐसे में अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ से फेसबुक पर लोकप्रियता में काफी आगे दिखे

इस लोकप्रियता के मुकाबले का नतीजा अब सोशल मीडिया पर तैर रहा है और अखिलेश यादव लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि फेसबुक पर इंगेजमेंट के आधार पर किसी राजनेता की लोकप्रियता तय नहीं की जा सकती…बीजेपी के प्रवक्ता का कहना है कि अखिलेश यादव की पोस्ट पर मिले कमेंट को भी पढ़ने की जरूरत है…उनकी पोस्ट पर नकारात्मक कमेंट की बाढ़ है…लो

Recommended