सोशल मीडिया पर योगी और अखिलेश यादव में मुकाबला हुआ टाई II अगले दो दिन में होगा विजेता का फैसला !

  • 3 years ago
अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में टक्कर !
बराबरी पर आकर रुका दोनों नेताओं के बीच का मुकाबला !
देखिए किसे कितने लोगों ने दिया अपना समर्थन ?
योगी-अखिलेश यादव के बीच मुकाबला हुआ टाई !
आने वाले हफ्ते में होगा दोनों के बीच विजेता का फैसला !
देखिए कौन मारेगा बाजी और कौन रह जाएगा पीछे ?

उत्तर प्रदेश की सियासत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट को खंगाला जाए तो मौजूदा वक्त में पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे टॉप पर आते हैं…और आज इन दोनों नेताओं की चर्चा सोशल मीडिया के एक मुकाबले में जमकर हो रही है…गजब तो इस बात का है कि लोकप्रियता के पैरामीटर पर अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ का ऐसा सुरूर देखने को मिला कि हर किसी की धड़कन थमी सी नजर आई…दोनों के ही समर्थक एक दूसरे को बेहतर बताने का दावा कर रहे थे और अपने अपने नेता के बेहतर फैसले, योजनाओं और कार्यों को गिनवा रहे थे…वहीं दूसरी तरफ कभी सीएम योगी आदित्यनाथ आगे दिख रहे थे तो कभी पूर्व सीएम अखिलेश यादव बाजी मारते दिख रहे थे और मुकाबला अंत में टाई हो गया और दोनों नेता बराबरी पर आकर रुक गए…आप सोच रहे होंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ये मुकाबला हुआ होगा तो आपको बता दें कि ऐसा कतई नहीं है…ये मुकाबला आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कतई नहीं था बल्कि ये मुकाबला सोशल मीडिया पर किसके कितने फॉलोवर्स बढ़ सकते हैं और किस नेता के साथ कितने लोग आना पसंद करते हैं इसको लेकर था…सोशल मीडिया पर दिख रहा ये मुकाबला फॉलोवर्स के बीच में हुआ और फॉलोवर्स की इस जंग में अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ दोनों की बराबरी देखने को मिली और दोनों के बीच मामला टाई पर आकर रुका है…सबसे चर्चित सोशल साइट ट्वीटर पर फॉलोवर्स की जंग में जब मुकाबला टाई रहा थो बीजेपी नेता दावा करने लगे कि योगी आदित्यनाथ सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं वहीं अखिलेश यादव के चाहने वाले उनकी बेहतरी का दावा करने लगे…दरअसल योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीटर पर १४.१ मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं और ऐसे में अब दोनों के समर्थकों का दावा है कि अब उनका नेता आने वाले वक्त में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाला नेता बनेगा…ट्वीटर पर आने वाले दिनों में किसकी बादशहात कायम होगी वो देखने के लिए इस टाई मुकाबले को एक दूसरे के आगे निकलकर जीतने की कोशिश दिख रही है…और इसका क्रेज ऐसा दिख रहा है जैसे कि विधानसभा चुनाव की वोटिंग का नतीजा आ रहा है और किसकी सरकार बनेगी और किसकी नहीं ऐसा फैसला होने वाला है…अब देखना ये हैं कि आने वाले दिनों में पूर्व सीएम अखिलेश यादव या फिर सीएम योगी आदित्यनाथ कौन फॉलोवर्स के मामले में आगे दिखता है और किसके सिर जीत का ताज सजता है…फिलहाल तो दोनो के समर्थक एक दूसरे के आगे निकलने का दावा कर रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended