जस्टिस जगमोहन सिन्हा को Underground होकर लिखना पड़ा था 1975 में इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला

  • 3 years ago
Justice Jagmohan Sinha Story: 1975 में तत्तकालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने आपातकाल की घोषणा की तो उसके पीछे इलाहाबाद हाईकोर्ट का वो फैसला था, जिसमें कोर्ट ने 1971 के लोकसभा चुनावों में रायबरेली से इंदिरा गांधी के निर्वाचन को रद्द करते हुए उनके विरोधी राज नारायण (Raj Narayan) को विजयी घोषित किया था...इस ऐतिहासिक फैसले को सुनाने वाले जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा को ये फैसला लिखने से पहले भूमिगत होना पड़ा था, ताकि किसी भी तरह के लीक से बचा जा सके...