Emergency से पहले इस्तीफा देना चाहती थीं Indira Gandhi, जेल का डर दिखा कर Sanjay Gandhi ने रोका
  • 2 years ago
Sanjay Gandhi Anniversery Special: 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने देश में आपातकाल (Emergency 1975) लागू कर दिया था, जिसे भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) का काला अध्याय माना जाता है। इमरजेंसी के दौरान नसबंदी के नाम पर जबरदस्ती की खबरें आईं, अखबारों (News Papers) के दफ्तरों और अदालतों (Courts) की बिजली काट दी गई और समाचार छपने से पहले उन पर सेंसरशिप (Censorship) लागू कर दी गई। कहा जाता है कि आपातकाल के इन आपत्तिजनक फैसलों के पीछे इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी (Sanjay Gandhi) का दिमाग था...वही संजय गांधी जिनकी 23 जून 1980 को एक विमान हादसे (Plane Crash) में मौत हो गई थी...

Recommended