बुजुर्ग के अंति​म संस्कार के अगले दिन श्मशान भूमि में लड़े परिवार के लोग, बेटी पहुंची अस्थियां लेने

  • 3 years ago
जयपुर, 14 जून। राजस्थान की राजधानी जयपुर के निकट स्थित चौमूं शहर के मोरीजा रोड मीणा समाज के श्मशान घाट पर पिता की अस्थियां लेने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। वहीं, अस्थियां नहीं ले जाने के विरोध में एक पक्ष ने श्मशान घाट के मुख्य गेट पर ताला भी जड़ दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि चौमूं पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।

Recommended