जयपुर न्यूज़ विग लगते ही कैंसर पेशेंट के चेहरे पर आई मुस्कान भगवान् महावीर कैंसर हॉस्पिटल में विग डोनेशन कार्यक्रम आयोजित

  • 2 years ago
विग लगते ही कैंसर पेशेंट के चेहरे पर आई मुस्कान
भगवान् महावीर कैंसर हॉस्पिटल में विग डोनेशन कार्यक्रम आयोजित

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ और इन्वेंटिव हैल्पिंग हैंड सोसायटी के सयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विग डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत कैंसर उपचार के दौरान अपने बालों को खो देने वाले रोगियों के लिए विग उपलब्ध कराई गयी। इस मौके पर कैंसर केयर कि ओर से हेल्पिंग हैंड सोसाइटी को विग बनाने के लिए बाल डोनेट किये गए।
इन्वेंटिव हैल्पिंग हैंड सोसायटी की डायरेक्टर हिमांशी गहलोत ने बताया कि अभियान के तहत कैंसर रोगियों के लिए कस्टमाइज विग बनाई जाती है। इस विग के लिए 12 इंच लम्बे डोनेट करे हुए बालों का उपयोग होता है। सोसायटी का उदेश्य गरीब लोगों निशुल्क विग उपलब्ध करवाना है। कैंसर केयर महिला प्रकोष्ट की अध्यक्षा श्रीमती अनिला कोठरी ने बताया कि हमारा मकसद कैंसर पेशेंट को उपचार देने के साथ ही उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। इसके तहत कई कार्यक्रम किये जाते हैं। सर के बाल हर इंसान के व्यक्तित्व का प्रमुख हिस्सा होते है। इस वजह से इन्वेंटिव हैल्पिंग हैंड सोसायटी के साथ जुड़कर विग लगवाने का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर चिकित्सालय के चेयरमैन श्री नवरतन कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी श्री विमल चंद सुराणा, चिकित्सा निदेशक डॉ गीतांजलि अग्रवाल जोशी सहित कैंसर कैंयर के सदस्य भी मौजूद थे।

Recommended