Coronavirus की Third Wave इन तरीकों से रोक सकते हैं | Corona Third wave Precautions | Boldsky
  • 3 years ago
जब तक पूरी आबादी के 80 प्रतिशत लोग संक्रमित नहीं हो जाते हैं, तब तक हर्ड इम्यूनिटी नहीं आती है। इसलिए अनुमान लगा रहे हैं कि एक बार संक्रमित होने के बाद या वैक्सीनेट होने के बाद लंबे समय तक इसके सुरक्षात्मक प्रभाव रहेंगे। इसलिए 80 प्रतिशत तक की आबादी या तो संक्रमित होकर एंटीबॉडीज बना ले या टीकाकरण के जरिये। जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक छोटी-छोटी ऐसी लहर आती रहेंगी। इसके अलावा लॉकडाउन और कर्फ्यू आदि से एपिडेमियोलॉजिकल कर्व (महामारी विज्ञान वक्र) को फ्लैटेन कर सकते हैं। इसलिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है।'

#CoronaThirdWave #Coronavirus
Recommended