Corona 20-49 साल की उम्र के लोग सबसे ज्यादा फैलाते है ? जानिए क्या है सच । Boldsky

  • 3 years ago
The novel corona virus that causes the corona virus epidemic infects people of all ages. At the same time, people above 60 years of age and suffering from any serious chronic disease are more prone to this infection. Although the symptoms of Kovid-19 infection in youth are relatively mild and less severe, this group itself plays a big role in spreading the corona virus infection. Yes, a recent study says that people aged 20-49 spread the corona virus more rapidly.

कोरोना वायरस महामारी की वजह बनने वाला नोवेल कोरोना वायरस हर उम्र के लोगों को संक्रमित करता है। वहीं, 60 साल से अधिक उम्र वाले और किसी गम्भीर पुरानी बीमारी से पीड़ित लोगों को इस संक्रमण का खतरा अधिक है। हालांकि, युवाओं में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण अपेक्षाकृत हल्के और कम गम्भीर होते हैं, लेकिन ये समूह ही कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने में एक बड़ी भूमिका निभाता है। जी हां, हाल ही में हुई एक स्टडी में कहा गया है कि 20-49 वर्ष के लोग कोरोना वायरस ज़्यादा तेज़ी से कोरोना वायरस फैलाते हैं।

#Coronavirus #Vaccination