पूर्व सपा विधायक अभय सिंह पर केस दर्ज II सपाई बोले दुश्मनी निकाल रही है सरकार !

  • 3 years ago
सपा के पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज !
सपा विधायक पर दर्ज हुई केस तो राजनीति तेज !
सपा सरकार पर खुन्नस निकालने का लगा रही आरोप !
बीजेपी बोली जो तोड़ेगा कानून वो भोगेगा सजा !
देखिए आखिर किस मामले पर दर्ज किया गया केस ?
देखिए आकिर क्यों पूर्व विधायक की बढ़ी मुश्किलें ?
क्या वाकई निकाली जा रही है राजनीति खुनन्नस ?
या फिर सच में है विधायक के ऊपर कोई गंभीर आरोप !

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और सपा में 36 का आंकड़ा देखने को मिल रहा है…सत्ताधारी पार्टी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव हमलावर रहते हैं और बीजेपी सपा प्रमुख के आरोपों पर जमकर कटाक्ष करती है लेकिन अब सपा बीजेपी पर कई संगीन आरोप लगा रही है…क्योंकि सपा के एक पूर्व विधायक पर केस दर्ज हुआ है जिसके बाद सपा नेताओं का कहना है कि बीजेपी अपनी राजनीति खुन्नस के चलते सपा नेताओं को जेल भेजने का काम कर रही है और ये सिलसिला आजम खान को सजा के बाद से शुरू हुआ है…दरअसल हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया पर सरेशाम फायरिंग के मामले में पूर्व सपा विधायक और माफिया अभय सिंह का नाम भी जुड़ गया है…13 जुलाई 2020 में लखनऊ के आलमबाग इलाके में सुरेंद्र कालिया के काफ़िले पर तब सरेआम फायरिंग हुई थी…जब वो अजंता हॉस्पिटल से अपने एक परिचित को देखकर आ रहे थे…इस फायरिंग में सुरेंद्र कालिया का ड्राईवर घायल हुआ था और कालिया की फार्च्यूनर पर गोलियों के कई निशान मिले थे…लेकिन कालिया बच गया था…इस मामले में सुरेंद्र कालिया ने पूर्व सांसद और माफिया धनंजय सिंह पर हमला करवाने का आरोप लगाया था…लखनऊ पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि ये पूरी घटना फ़र्ज़ी थी…सुरेंद्र कालिया ने धनंजय सिंह को फंसाने के लिए ख़ुद पर हमला करवाया था इस बात का खुलासा हुआ था…पुलिस ने 10 अगस्त को कालिया पर फायरिंग मामले में उसके ही चार साथियों को गिरफ्तार किया था…पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र कालिया को ही मुल्ज़िम बनाकर जांच शुरू की तो कालिया लखनऊ से फ़रार हो गया…कुछ समय बाद सुरेंद्र कालिया अवैध असलहे के साथ कोलकाता में गिरफ्तार हो गया…जिसके बाद से लखनऊ पुलिस कालिया को लखनऊ लाने की कोशिश कर रही थी…एक हफ्ते पहले ही पुलिस कालिया को लखनऊ ले आई…रिमांड पर पूछताछ के दौरान कालिया ने कबूला कि उसने अभय सिंह के कहने पर ही ख़ुद पर गोली चलवाई थी और पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर आरोप लगाया था…कालिया के इसी बयान के आधार पर पुलिस ने अभय सिंह को आपराधिक साजिश का आरोपी बनाया है…मामले पर सपा नेताओं का कहना है कि कालिया पुलिस के दवाब में ऐसा बयान दे रहा है…और सपा के पूर्व विधायक को फंसाने की कोशिश की जा रही है…सपा नेताओं का कहना है कि जितनी मनमानी हो रही है हो जाने दीजिए सरकार बदलते ही हर किसी को इसका जवाब दिया जाएगा लेकिन हर काम कानून के दायरे में होगा…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended