केशव प्रसाद मौर्य का सपा को लेकर विवादित बयान II सपाई बोले खुद का गिरेवान देखिए जनाब !

  • 3 years ago

केशव प्रसाद मौर्य का सपा को लेकर बड़ा बयान !
सपा को लेकर केशव प्रसाद ने कह दी बड़ी बात !
यूपी में केशव की बात पर छिड़ा सियासी विवाद !
सपाई बोले केशव प्रसाद थोड़ा संभल कर बोलिए !
आखिर ऐसा क्या केशव प्रसाद ने सपा को लेकर कहा ?
जो सपाई केशव प्रसाद से इतने खफा दिख रहे हैं !
केशव प्रसाद लगातार सपा को लेकर कर रहे हैं बयानबाजी !
देखिए केशव के बयान और सपाईयों की चेतावनी की पूरी कहानी !

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक के बाद एक लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे समाजवादी पार्टी के समर्थकों में गुस्सा देखने को मिल रहा है…केशव प्रसाद मौर्य पहले भी अखिलेश यादव और नेताजी मुलायम सिंह यादव को लेकर निशाना साधते रहे हैं लेकिन पहला बयान ऐसे में सवाल के जवाब में उन्होंने दिया है जो सवाल सपा के लिए पूछा ही नहीं गया था बल्कि बीजेपी में मची उठापटक को लेकर सवाल किया गया था लेकिन बीजेपी नेता अपनी टोपी दूसरे के सिर रखने के माहिर है सब जानते हैं तो इस बार ठीक वैसा ही हुआ सवाल बीजेपी को लेकर था लेकिन केशव प्रसाद मौर्य ने सपा का राग अलापना शुरू कर दिया और सपा के शीर्ष नेतृत्व के अलावा पार्टी के नेताओं पर सवाल उठा दिए…जिसके बाद सपा नेताओं में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है…दरअसल बीजेपी की उठापटक को लेकर जब केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया गया तो उन्होंने बीजेपी की उठापटक पर तो कुछ नहीं कहा बल्कि समाजवादी पार्टी को लेकर ऊल जलूल बोलते हुए कहा कि हमारी पार्टी में संविधान के हिसाब से काम होता है…उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसे समाजवादी पार्टी की तरह नहीं है…केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया गया था कि 2022 का विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा…और सवाल को सुनकर वो निरुत्तर हो गए…ऐसे में अपनी लाज बचाने के लिए सपा के नाम बिल फाड़ने लगे और सपा के नाम पर जो बिल उन्होंने फाड़ा उसी को लेकर विवाद हो गया…अब केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद सपा समर्थकों में गुस्सा देखने को मिल रहा है और सपा नेताओं का साफ तौर पर कहना है कि केशव प्रसाद मौर्य जो सुर्खियों में आने के लिए और अपनी फजीहत बचाने के लिए सपा के नाम पर बयानबाजी कर रहे हैं वो गलत है उनको सपा के बारे में बोलने से पहले सोचना चाहिए…सपा नेताओं ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य की सरकार में कोई काम तो हुआ नहीं जिसके सहारे वो सुर्खियों में आए साथ ही सरकार में भी उनकी कोई पूछ नहीं है…ऐसे में वो सपा के नाम पर जो बयान दे रहे हैं वो बताता है कि सपा की लोकप्रियता क्या है और सपा का विरोध करना उनके लिए जरूरी क्यों है…अगर विरोध नहीं करेंगे तो उनको कोई पूछेगा भी नहीं…वहीं बीजेपी खेमा इस जुबानी वार पलटवार में मौन साध कर बैठा है क्योंकि अगर उन्होंने मुंह खोला तो सपा खेमा उनकी बखिया उधेड़ देगा ऐसा सपा नेताओं का कहना है…अब देखना ये हैं कि सपा और बीजेपी की ये जुबानी जंग क्या गुल खिलाती है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended